Nishant tripathi's profile

Tripoto हिंदी Podcast 'सफ़रनामा'

S A F A R N A M A

Storytelling has a deep kinship with the Indian culture. Be it films, cricket or travel, stories are all around us. In fact, our daily experiences are also stories. However, sometimes we need to move out of our comfort zone to break the monotony of these everyday stories and find something interesting. And we end up doing something unusual that amuses the people around us. 

Safarnama is an effort to inspire people through these travel stories and to bring a smile on their faces while they are engaged in their mundane tasks or are just in transit. We are trying to reach out to people across all age groups and segments because the art of listening is not restricted to a few distinct demographics. 

Why- Very few of us are free to read an article or long stories these days. People usually have a lot of time in public transport to listen to stories. 20 years back We loved listening to stories on Radio, and the trend is back with music platforms also coming up with podcasts. Everything is digital now, but we've never changed the essence of listening. So here is the time to promote our stories in audio-video form on social media.

In Hindi- भारत की पारम्परिक पहचान है क़िस्से सुनना, सुनाना, ख़्याल बाँटना। फिर वो किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। क्रिकेट, फ़िल्म या फिर सफ़र। वैसे तो हमारी हर दिन एक कहानी है। मगर उस दिन को ख़ास कहानी बनाने के लिये कई बार कुछ लोग अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकल कर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सबके दिलों में घर कर जाती है। सफ़रनामा एक कोशिश है लोगों को कहानियों के ज़रिए प्रेरणा देने की, चेहरों पर मुस्कान लाने की। फिर वो चलते फिरते मेट्रो, ट्रेनों या बसों में ही क्यों न हों, उन तक ये क़िस्से पहुँचाने की। क्योंकि कहानियाँ सुनने सुनाने की कोई उम्र या बंदिश नहीं होती। 

आइडिया- हम बेहतर से बेहतर कहानियाँ, फिर वो किसी भी भाषा में क्यों न हों, उन्हें हिन्दी में बदल कर 3-4 मिनट में लोगों तक पहुँचाएँगे। उस कहानी को दर्शाती एक वीडियो भी होगी। ताकि जब आप कहानी को सुन रहे हों और ऊपर से आप वीडियो देखना चाह रहे हों, तो वो आपके कहानियों के खो जाने के अनुभव को और बेहतर बना दे। 

क्यों- एक बड़ा तबका अब के समय में काफ़ी व्यस्त रहता है। उसमें बहुत कम लोगों को लम्बी कहानियाँ या आर्टिकल पढ़ने की रुचि या समय होता है। अपने जीवन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कैब या अपनी गाड़ियों में सफ़र करते वक़्त लोग रेडियो आज भी सुनना वैसे ही पसन्द करते हैं, जैसे 20 साल पहले करते थे। इसीलिए इस माध्यम में छेड़छाड़ नहीं की गई। बाक़ी सब डिजिटल हो गया। फ़िल्में, संदेश भेजना, वीडियो बनाना। वक़्त आ गया है कि हम ऑडियो की दुनिया को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने में अपना योगदान दें।

The Generic teaser for whole series- Written and Narrated by Nishant Tripathi
Podcast/ Story-1 
Title: एवरेस्ट से ऊँची अरुणिमा

Teaser:
साल 2011, तेज़ी से भागती पद्मावती एक्सप्रेस और उस पर नैशनल वॉलीबॉल प्लेयर अरुणिमा सिन्हा। अचानक से एक झड़प हुई और तभी कुछ गुंडो नें उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया! (train horn, someone screaming and then silence) इस ख़ौफ़नाक हादसे ने अरुणिमा की ज़िन्दगी की रफ़्तार पर लगाम लगा दी होती लेकिन अभी तो उनका ऊँचाईयाँ छूना बाकी था।
सुनिए अरुणिमा सिन्हा और उनके एवरेस्ट के सफर की पूरी कहानी Tripoto सफरनामा पर।
Based on Real story- Written and Narrated By Nishant Tripathi
Podcast/ Story-2 
Title:  चाय की टपरी से दुनिया की सैर तक

Teaser:
Tripoto presents सफरनामाकभी पैसे नहीं, तो कभी ऑफिस से छुट्टी नहीं, कुछ ना करने के कितने ही बहाने ढूँढ लेते हैं हम। लेकिन अगर जज़्बा हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी छोटी नज़र आती है। दुनिया देखने का ऐसा ही जज़्बा है विजयन और मोहना में, जिन्होंने एक चाय टपरी से दुनिया घूमने की अपनी उड़ान भर ली! सुनिए विजयन और मोहना के अनोखे सफर की पूरी कहानी Tripoto सफरनामा पर।

Based on Real story- Written By Kanj Saurav and Narrated By Nishant Tripathi

Podcast/ Story-3 
Title: बुड्ढा होगा तेरा बाप!

Teaser:
Tripoto presents सफरनामा
कहते हैं ना Age is just a number, यानि उम्र का क्या है, दिल जवान होना चाहिए। और अमरजीत सिंह तो इस बात में पूरा यकीन करते हैं, तभी तो 70 साल की उम्र में जहाँ लोग ज़िंदगी की रफ्तार धीरे कर देते हैं wahin  उन्होंने तो अपने सफर की गाड़ी को दिल्ली से लंदन पहुँचा दिया।सुनिए इस टर्बन ट्रैवलर की उम्र को सफर में पीछे छोड़ने की पूरी कहानी Tripoto सफरनामा पर।

Based on Real story- Written By Kanj Saurav and Narrated By Nishant Tripathi
Podcast/ Story-4 
Title: सफर ने बना दी जोड़ी

Teaser:
Tripoto presents सफरनामा
हर बार की तरह सुनील एक नई जगह और नया अनुभव लेने निकल पड़े थे अपने सफर पर। पूरी तैयारी थी कि क्या करेंगे, क्या देखेंगे क्या खाएँगे, लेकिन ये सफर उन्हें अपने हमसफर से मिलवा देगा, इसकी प्लानिंग तो उन्होंने बिल्कुल नहीं की थी। तो कैसी रही सफर से हमसफर बनने की ये जर्नी, पूरी कहानी सुनिइए 
Tripoto सफरनामा पर।
Based on Real story- Written By Bhawna Sati and Narrated By Nishant Tripathi
Podcast/ Story-5 
Title: हज़ारो फ़ीट ऊंचा प्यार 

Teaser:
 ब्रेकअप के 6 महीने बाद जो आँखें रो-रोकर सूख गई थी अब वक्त आ गया था उनमें सुंदर पहाड़ों के नज़ारे भरने का। फिर क्या, सफर को अपने मर्ज़ की दवा मानकर सौम्या निकल पड़ी अपनी पहली सोलो ट्रिप पर–स्पिती की ओर। लेकिन सौम्या को क्या पता था, कि ये सफर उन्हें फिर ला खड़ा करेगा जहाँ से उन्होंने शुरू किया था। सुनिए सौम्या के सफर की पूरी कहानी Tripoto सफरनामा पर!

Based on Real story - Written and Narrated By Nishant Tripathi
Podcast/ Story-6
Title:  द बत्ती प्रोजेक्ट/ बिजली का सफऱ 

Teaser:
Tripoto presents सफरनामा
सफर कई बार, कई तरीकों से हमारी ज़िंदगी बदलता है, तो यो बहुत सुना है लेकिन किसी ट्रैवलर का सफर एक पूरे गाँव की ज़िंदगी बदलदेगा, ये कहानी कम ही लोग जानते है। चलिए राजीव और मार्विन के ऐसे ही अनोखे सफर पर और सुनिए इनकी पूरी कहानी Tripoto सफरनामा पर
Based on Real story - Written By Manglam Bharat and Narrated By Nishant Tripathi
Tripoto हिंदी Podcast 'सफ़रनामा'
Published:

Owner

Tripoto हिंदी Podcast 'सफ़रनामा'

Storytelling has a deep kinship with the Indian culture. Be it films, cricket or travel, stories are all around us. In fact, our daily experience Read More

Published: